"24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे"... सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आया मैसेज

Saturday, Nov 30, 2024-04:00 PM (IST)

बिहार डेस्क: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu yadav) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है। उन्हें पाकिस्तान के नंबर से मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जान से मार दिया जाएगा। बता दें कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक व्यक्ति ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। पिछले मामले में धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने बाद में पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया था। 

इस बार पप्पू यादव को वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज में लिखा गया,  'आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे'। हमारे साथियों की तयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्डस् भी तुमको नहीं बचा सकेंगे। एन्जॉय यूर लास्ट लास्ट डे' ..मैसेज में यह भी लिखा है 'हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई'

गौरतलब है कि बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस विश्नोई दो टके का गुंडा है। सरकार अनुमति दे तो 24 घंटे में इसके नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा। इसके बाद से लगातार पप्पू यादव को धमकियां दी जा रही हैं। हालांकि, इसी बीच पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट दिया है। पूर्णिया में स्थित पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static