25-27 जुलाई तक पटना में आयोजित होगा 'अमृत युवा कलोत्सव 2023-24', राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर करेंगे उद्घाटन
Monday, Jul 24, 2023-04:30 PM (IST)

पटनाः चेन्नई, इम्फाल, भोपाल, जम्मू, लखनऊ, मुम्बई, उडुपी, दिल्ली, वाराणसी, गंगटोक, अगरतला, रायपुर, पुदुचेरी, बोकारो, चंडीगढ़ और श्रीनगर के बाद अब पटना में आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए, संगीत नाटक अकादमी ने देश की असंख्य प्रदर्शन कला शैलियों, परम्पराओं और अभिव्यक्तियों की निरंतरता को प्रदर्शित करने वाली एक उत्सव श्रृंखला की परिकल्पना की है, जिसे 'अमृत युवा कलोत्सव' नाम दिया गया है।
अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे युवा कलाकार
इसके अन्तर्गत, संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और जनजातीय प्रदर्शन कला, और पुतुल कला के 3 दिवसीय उत्सव में विभिन्न कला-शैलियों से जुड़े युवा कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कला समीक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रदर्शन कलाओं के प्रतिष्ठित कलाकार, विद्वान और विशेषज्ञ अपना अर्जित ज्ञान और अनुभव श्रोताओं से साझा करेंगे। संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्था है, जो कि संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादमी है। अपनी स्थापना के बाद से ही, प्रदर्शन कला के क्षेत्र में शीर्षस्थ संस्था के रूप में, अकादमी प्रदर्शन कला के विभिन्न रूपों और शैलियों में व्यक्त भारत की विविध संस्कृति की विशाल अमूर्त विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने का काम कर रही है।
देश की नवोदित प्रतिभाओं को सामने लाना है उद्देश्य
आजादी का अमृत महोत्सव की भावना को ध्यान में रखते हुए और संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा की परिकल्पना के अनुरूप, 'अमृत युवा कलोत्सव' वस्तुतः देश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के लिए अकादमी द्वारा किया जा रहा एक ठोस प्रयास है। इसका उद्देश्य देश की नवोदित प्रतिभाओं को सामने लाना है। अकादमी अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों और कला अकादमियों और देश की प्रमुख सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ समन्वय और सहयोग करती है। पहले चरण में 'अमृत युवा कलोत्सव' का आयोजन चेन्नई, इम्फाल, भोपाल, जम्मू, लखनऊ, मुम्बई, उडुपी, दिल्ली, वाराणसी और कलाडी में किया गया था। दूसरे चरण का प्रारंभ मेघालय के शिलांग से हुआ था और अब तक यह गंगटोक, अगरतला, रायपुर, पुदुचेरी, बोकारो, चंडीगढ़ और श्रीनगर में आयोजित किया जा चुका है।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ करेंगे उद्घाटन
अमृत युवा कलोत्सव का अगला पड़ाव पटना, बिहार है जहां पटना नगर निगम के सहयोग से 25-27 जुलाई 2023 तक इसका आयोजन होगा। अमृत युवा कलोत्सव का उद्घाटन 25 जुलाई 2023 को प्रेमचंद रंगशाला, पटना में शाम 6 बजे बिहार के माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान दो कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। 26 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक प्रेमचंद रंगशाला, पटना में कला समीक्षा पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जबकि 25-27 जुलाई 2023 तक रोजाना पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नाट्य लेखन कार्यशाला का आयोजन किलकारी बिहार बाल भवन, पटना में किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. संध्या पुरेचा, अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादेमी समेत वरिष्ठ कलाकार, विशेषज्ञ और विद्वानों की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।