Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आज होगा आगाज़, ‘वर्चुअल’ उद्घाटन करेंगे PM Modi
Sunday, May 04, 2025-09:06 AM (IST)

Khelo India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया युवा खेलों के सातवें सत्र का आज यानी 4 रविवार को ‘वर्चुअल’ उद्घाटन करेंगे । इन खेलों में 27 पदक स्पर्धाओं में 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस बार अंडर 18 आयुवर्ग में खेले जा रहे ये खेल बिहार के पांच शहरों और दिल्ली में आयोजित होंगे और 15 मई को खत्म होंगे। बिहार में मुख्य आयोजन स्थल पाटलिपुत्र खेल परिसर है । पहले दिन तीरंदाजी (भागलपुर), कबड्डी (राजगीर) और वॉलीबॉल (पटना) में खेले जायेंगे। खिलाड़ी इन खेलों में 284 स्वर्ण पदकों के लिये जोर आजमाइश करेंगे । सबसे ज्यादा 38 स्वर्ण तैराकी में दिये जायेंगे जबकि एथलेटिक्स में 34 स्वर्ण दाव पर होंगे ।
बिहार के 450 से अधिक खिलाड़ी इन खेलों में लेंगे हिस्सा
बिहार के 450 से अधिक खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेंगे महाराष्ट्र की नजरें खिताब की हैट्रिक पर होंगी जिसके 400 से ज्यादा खिलाड़ी इन खेलों में नजर आयेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश में 2023 और तमिलनाडु में 2024 में खिताब जीता था। तमिलनाडु में पिछले खेलो इंडिया युवा खेलों में 21वें स्थान पर रहे बिहार को इससे प्रेरणा मिलेगी कि मेजबान प्रदेश ने हमेशा इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है । मध्यप्रदेश और तमिलनाडु अपनी मेजबानी में हुए खेलों में शीर्ष तीन में रहे थे ।
खेलो इंडिया के उद्घाटन में होगी दो अनोखी प्रस्तुतियाँ
इन खेलों में अंडमान निकोबार की दस सदस्यीय टीम भी भाग ले रही है जिसमें पांच महिलायें हैं । लद्दाख के 14, लक्षद्वीप के 12 और सिक्किम के 15 खिलाड़ी खेलेंगे। पिछले खेलों में 30 नये रिकॉर्ड बने थे ।बता दें कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में दो गिनिज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाले हैं, एक तो इस उपलक्ष्य में विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग बनवायी गई है जिसे आज यानि 4 मई को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और दूसरा रिकार्ड उद्घाटन समारोह में 400 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल से एक साथ धुन और संगीत की प्रस्तुति है। अब तक 100 बाल लामाओं द्वारा प्रस्तुति का ही वर्ल्ड रिकार्ड है।