किशनगंज से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला गिरफ्तार, पहले भी उत्तराखंड में जा चुकी है जेल
Thursday, Nov 03, 2022-10:33 AM (IST)

किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिला की पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई कर गलगलीया स्थित भारत-नेपाल सीमा से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त एक महिला को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक इनामुल हक ने बताया कि उक्त महिला बिना वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी। उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गई महिला का नाम फरीदा मल्लिक है और वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में उत्तराखंड में एसएसबी ने उक्त महिला को गिरफ्तार था और वह ग्यारह महीने न्यायिक हिरासत में रही थी, जिसे बाद में वापस अमेरिका भेज दिया गया था।
इनामुल हक ने बताया कि उक्त महिला के बारे में गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग और कोलकत्ता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त महिला से किशनगंज महिला थाना में पूछताछ की जा रही है।