किशनगंज से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला गिरफ्तार, पहले भी उत्तराखंड में जा चुकी है जेल

Thursday, Nov 03, 2022-10:33 AM (IST)

किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिला की पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई कर गलगलीया स्थित भारत-नेपाल सीमा से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त एक महिला को हिरासत में लिया है।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक इनामुल हक ने बताया कि उक्त महिला बिना वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी। उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गई महिला का नाम फरीदा मल्लिक है और वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में उत्तराखंड में एसएसबी ने उक्त महिला को गिरफ्तार था और वह ग्यारह महीने न्यायिक हिरासत में रही थी, जिसे बाद में वापस अमेरिका भेज दिया गया था।

PunjabKesari

इनामुल हक ने बताया कि उक्त महिला के बारे में गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग और कोलकत्ता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त महिला से किशनगंज महिला थाना में पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static