अमेरिकी छात्र शेनॉय ACAD प्लस में अव्वल, पटना के छात्रों ने ACAD में चमक बिखेरी
Thursday, Sep 12, 2024-02:02 AM (IST)
Patna News: वर्जीनिया टेक, अमेरिका के छात्र श्याम कृष्ण शेनॉय ने टाइम जोन की चुनौतियों को पार करते हुए अगस्त 2024 के A Clue A Day Plus (ACAD+) क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारतीय समयानुसार आयोजित होने वाली इस ऑनलाइन प्रतितियोगिता में शेनॉय ने कम समय में सटीक जवाब देते हुए बाजी मारी है। वहीं, पटना के छात्रों ने ACAD प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बेंगलुरु के आर नागेंद्र प्रसाद ने ACAD सीनियर श्रेणी में बाजी मारी।
ACAD के विजेता
• रैंक 1: श्रद्दा श्री (सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना)
• रैंक 2: धैर्य पांडे (डॉन बॉस्को अकादमी, पटना)
• रैंक 3: भार्गव विनायक (BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना)
ACAD प्लस के विजेता
• रैंक 1: श्याम कृष्ण शेनॉय (वर्जीनिया टेक, यूएसए)
• रैंक 2: आर्यन सिंह (IIT कानपुर)
• रैंक 3: समृद्धि सालगांवकर (गोवा डेंटल कॉलेज, गोवा)
ACAD सीनियर के विजेता
• रैंक 1: आर नागेंद्र प्रसाद (बेंगलुरु)
• रैंक 2: राकेश वर्मा (नोएडा)
• रैंक 3: वेंकटेशन पी (वेल्लोर)
ACAD और इसके अन्य संस्करण, ACAD प्लस और ACAD सीनियर, पिछले एक दशक से क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के शौकीनों को एक दैनिक मंच प्रदान कर रहे हैं। हर दिन crypticsingh.com पर एक नया क्लू पोस्ट किया जाता है और प्रतिभागी अगले दिन तक अपने उत्तर जमा कर सकते हैं। सामूहिक स्कोर के आधार पर मासिक विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है, जबकि वार्षिक ग्रैंड फिनाले दिसंबर में आयोजित किया जाएगा।