सांसद प्रिंस राज का आरोप- बिहार में शराबबंदी के नाम पर दलित एवं गरीबों को किया जा रहा प्रताड़ित

Wednesday, Dec 21, 2022-09:50 AM (IST)

 

समस्तीपुरः राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर दलित एवं गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

प्रिंस राज ने मंगलवार को लोकसभा मे शराबबंदी कानून मामले को उठाने के बाद यहां जारी बयान में कहा कि उनकी पार्टी हमेशा शराबबंदी के पक्ष मे रही है लेकिन बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुआ है तब से यहां नशीले पदार्थों का तस्करी चरम सीमा पर है और करोड़ों रुपए की नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है।

वहीं सांसद ने आरोप लगाया कि प्रदेश की पुलिस अपराध को रोकने के बजाय शराबबंदी कानून की आड़ मे गरीबों एवं कमजोर वर्गों को प्रताड़ित कर जेल मे भेज रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का शराबबंदी कानून प्रदेश मे पूरी तरह फेल हो चुका है, जिसका ताजा उदाहरण बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की हुई मौत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static