बिहार में आज से खुल जाएंगे सभी स्कूल, इन Guidelines का करना होगा पालन

Monday, Sep 28, 2020-11:07 AM (IST)

पटनाः कोरोना काल में बंद हुए बिहार के सभी सरकारी स्कूल आज से खुल जाएंगे। विद्यार्थी अपने अभिभावकों की सहमति के बाद शिक्षकों से विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन लेने स्कूल आ सकते हैं।

हालांकि, अभी पहले जैसे क्लास नहीं लगेगी। केवल 9वीं से 12वीं तक के ही बच्चों को स्कूल आने की अनुमति है। दोनों कक्षाओं के बच्चों को अलग-अलग समय में स्कूल बुलाया जाएगा। स्कूल आने से पहले बच्चों को अपने अभिभावकों से लिखित में सहमति लेनी होगी। एक विद्यार्थी को सप्ताह में मात्र दो दिन ही स्कूल आने की अनुमति होगी।

इन Guidelines का करना होगा पालन-
-सभी छात्रों को मास्क लगाकर स्कूल आना होगा।
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
-प्रार्थना सभा, खेलकूद, लंच सहित सभी सामूहिक गतिविधियों पर रोक रहेगी।
-हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था स्कूल को करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static