पटना में शुरू हुई एयरटेल की 5G प्लस सेवा, इन 8 इलाकों में मिलेगा अल्ट्रा फास्ट नेटवर्क

Tuesday, Nov 29, 2022-10:45 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः निजी क्षेत्र की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार की राजधानी पटना में दूरसंचार नेटवर्क की बहुप्रतीक्षित पांचवीं पीढ़ी ‘5जी' प्लस सेवा लॉन्च कर दी। पटना के आठ इलाकों में इसका नेटवर्क मिलेगा।

भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (बिहार, झारखंड और ओडिशा) अनुपम अरोड़ा ने सोमवार को 5जी सेवा को लॉन्च करने के बाद कहा, ‘‘मैं पटना में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं, जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए तीव्र एक्सेस प्रदान करेगा।'' 

इन इलाकों में मिलेंगी एयरटेल की सेवाएं
अरोड़ा ने बताया कि जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और उसकी शुरुआत कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होती जा रही हैं। 5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए। एयरटेल की सेवाएं पटना साहिब गुरूद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, मौर्या लोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटिलपुत्र इंड्रस्ट्रियल एरिया सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है। एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए नेटवर्क का विस्तार कर रही है। 

पटना हवाईअड्डे पर भी उपलब्ध 5जी सेवा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि एयरटेल 5जी प्लस सेवा अब पटना हवाईअड्डे पर भी उपलब्ध है, जिससे यह अल्ट्राफास्ट 5जी सेवा देने वाला राज्य का पहला हवाईअड्डा बन गया है। पटना से उड़ान भरने वाले और यहां आने वाले एयरटेल ग्राहक हवाईअड्डा टर्मिनल पर हाई स्पीड एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकते हैं। आगमन एवं प्रस्थान टर्मिनलों, लाउंज, बोर्डिंग गेट, माइग्रेशन और इमिग्रेशन काउंटर, सिक्योरिटी एरिया, बैगेज क्लेम बेल्ट, पाकिर्ंग एरिया पर यात्री अपने मोबाइल फोन पर 5जी की तेज गति का आनंद ले सकते हैं। बेंगलुरु हवाईअड्डा के नए टर्मिनल सहित पुणे, वाराणसी और नागपुर ऐसे अन्य हवाईअड्डे हैं जहां पर एयरटेल 5जी प्लस सेवा उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static