शादी के एक साल बाद ससुराल वालों ने ले ली बहू की जान, पहले की मारपीट....फिर दे दिया जहर
Tuesday, May 27, 2025-06:07 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मशरक थाना क्षेत्र में एक घर से महिला का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में महिला के मायके वालों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, जिले के बंसोही गांव निवासी अभिमन्यु सिंह उर्फ मनु सिंह की पत्नी सोनाली देवी (22) के मायके वालों ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि वर्ष 2024 के मार्च माह में उन्होंने सोनाली की शादी की थी। विवाह के बाद ससुराल वालों के द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल और नगद की मांग पूरी नहीं किए जाने पर सोनाली को प्रताड़ित किया जाता था। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने पहले सोनाली के साथ मारपीट की और फिर उसे जहर दे दिया।