उधारी मांगना मीट दुकानदार को पड़ा भारी, पैसे देने के बहाने दबंगों ने शख्स को बुलाया..... फिर जो किया जानकर हो जाएंगे हैरान
Thursday, May 22, 2025-12:27 PM (IST)

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां दबंगों ने बकाया राशि मांगने पर मीट दुकानदार को मार-मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सिंघौल थाना क्षेत्र में उलाव हवाई इलाके की है। पीड़ित दुकानदार की पहचान मोहम्मद मंजूर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद मंजूर ने देबू नाम के शख्स से मीट के 45 हजार रुपए की बकाया राशि लेनी थी। इस सिलसिले में मोहम्मद मंजूर ने देबू से फोन कर रूपए मांगे। जिस पर देबू ने उसे एक बगीचे में बुलाया। वहीं देबू के बुलाने पर मोहम्मद मंजूर पहुंच गया। जहां देबू ने उसके हाथ-पैर बांधकर पीट-पीट कर उसे बेहोश कर दिया। साथ ही पीड़ित दुकानदार से बाइक, मोबाइल और 7 हजार रुपए भी छीन लिए और फरार हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोहम्मद मंजूर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।