VIDEO: IOCL के पाइपलाइन में leakage के बाद Diesel लूटने की मची होड़, जिसे जो बर्तन मिला भर कर ले गया...
Saturday, Dec 07, 2024-03:28 PM (IST)
पटना: पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन में लीकेज के बाद लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। डीजल लीकेज की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते सैकड़ों लीटर डीजल अपने साथ लेकर चलते बने। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि लीकेज के कारण 200 मीटर लंबा पाइन डीजल से भर गया। देखते-देखते आसपास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सभी लोग बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाने लगे....