संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए वेबसाइट पर अपलोड करना होगा संबद्धता आवेदन
Friday, Dec 13, 2024-04:11 PM (IST)
पटना: एटीडी द्वारा राज्य के सभी पारंपरिक प्रतिष्ठान विश्वविद्यालय (पटना विश्वविद्यालय, पटना एवं मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना को छोड़कर) अन्तर्गत सामान्य पाठ्यक्रम (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषयों के लिए) में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/ संबद्धता हेतु आवेदित डिग्री महाविद्यालयों के सचिव/ प्राचार्य को सूचित किया जाता कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 21 (2) (d) अन्तर्गत विश्वविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए संबद्ध डिग्री महाविद्यालय एवं संबंधन के लिए प्रस्तावित संस्था द्वारा संबंधन के लिए विश्वविद्यालय में आवेदित प्रस्ताव एवं संगत अभिलेख/दस्तावेज को ऑनलाईन प्रक्रिया अन्तर्गत विभाग के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html पर Important Link Section के अंदर College Affiliation Portal या edusambandhan2.bihar.gov.in पर दिनांक 25.12.2024 तक संबंधित महाविद्यालय आवेदन अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त वेबसाईट के College Affiliation Portal पर विश्वविद्यालय में आवेदित आवेदन (संलग्न अभिलेख सहित) को अपलोड नहीं किए जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय से प्राप्त संबंधन प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार के तकनीकी पृच्छा के समाधान हेतु उच्च शिक्षा निदेशालय के तरफ से दिवेश कुमार चौधरी, उप निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय के मोबाईल नं-9471986864 एवं के गोविन्द राजू डाटा एनालिस्टके मो. नं. 9508912865 एवं ई-मेल आईडी cabiharhelp@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।