BSEB ने जारी किया 10वीं का एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट पर जाकर करें डाउनलोड

1/11/2021 3:58:32 PM

 

पटनाः बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक का एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

स्कूलों के प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद स्कूल अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाएंगे। अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड स्कूल द्वारा दिए जाने पर उन्हें चेक करना होगा कि अभ्यार्थियों का नाम सही लिखा है या नहीं। इन एडमिट कार्ड के साथ ही विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं परीक्षा के समय उम्मीदवार को एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है।

वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी और इंटर की परीक्षाएं 1 से 13 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली परीक्षा 9.30 से 12.45 और दूसरी 1.45 दोपहर से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static