Bihar Police: पत्रकार हत्याकांड पर बोले ADG- जांच चल रही....जल्द से जल्द दोषियों को किया जाएगा गिरफ्तार

Friday, Aug 18, 2023-05:26 PM (IST)

अररियाः बिहार के अररिया जिले में दैनिक पेपर के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है, तो दूसरी और सीएम ने पत्रकार की मौत पर दुख जताया है। वहीं, अब इस मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज सुबह-सुबह रानीगंज थाना अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने दैनिक पेपर के पत्रकार विमल कुमार यादव को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस अधीक्षक भी गए थे। वह भी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। एडीजी ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने जैसा पुलिस अधीक्षक को बताया कि 2019 में पत्रकार विमल कुमार यादव के छोटे भाई पप्पू यादव की भी हत्या गोली मारकर की गई थी। उसमें कुछ साक्ष्यों की गवाही भी चल रही थी।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि परिजनों के कथन अनुसार, पुरानी रंजिश के कारण विमल कुमार की हत्या की गई है। हालांकि पूरे मामले की जांच चल रही है। यथाशीघ्र दोषियों को पकड़ा जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static