बिहार में हाइवे को बेहतर बनाने के लिए 29.5 करोड़ डॉलर कर्ज देगा ADB, भारत सरकार के साथ हुआ समझौता

Friday, Jul 28, 2023-01:13 PM (IST)

नई दिल्ली/पटना: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने बिहार में करीब 265 किलोमीटर लंबे राज्य राजमार्गों को बेहतर बनाने के लिए 29.5 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए एक समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए। इन राजमार्गों को जलवायु अनुकूल, आपदाओं को झेल पाने में सक्षम तथा सड़क सुरक्षा के बेहतर उपायों के साथ उन्नत किया जाएगा। 

एडीबी के बयान के अनुसार, यह परियोजना राज्य के सभी राजमार्गों को दो-लेन वाली मानक सड़क बनाने और सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए बिहार सरकार के कार्यक्रम का समर्थन करती है। बयान के अनुसार, बेहतर सड़कों से बिहार के कुछ सबसे गरीब ग्रामीण जिलों में संपर्क सुविधा बढ़ेगी। इससे लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य तथा शिक्षा सुविधाओं तथा बाजारों तक पहुंच को संभव बनाया जा सकेगा। 

एडीबी ने 2008 से बिहार को करीब 1,696 किलोमीटर राज्य राजमार्गों को बेहतर बनाने और गंगा पर एक नए पुल के निर्माण के लिए पांच बार में कुल 1.63 अरब डॉलर का कर्ज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static