बिहार में नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए खोले गए आदर्श टीकाकरण केंद्र और कॉर्नर

5/26/2022 1:48:13 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए 35 जिलों में निजी अस्पतालों की तर्ज पर चाइल्ड फ्रैंडली आदर्श टीकाकरण केंद्र एवं कॉर्नर स्थापित किए गए हैं।

मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि इन आदर्श टीकाकरण केंद्र एवं कॉर्नर का लाभ नवजात शिशुओं को निरंतर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन आदर्श टीकाकरण केंद्रों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसका नतीजा है कि निजी अस्पताल में प्रसव कराए गए अधिकांश बच्चों का टीकाकरण इन केंद्रों पर संभव हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में 19 आदर्श टीकाकरण केंद्र, 154 आदर्श टीकाकरण कॉर्नर और 88 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कॉर्नर की स्थापना की गई है। इन आदर्श टीकाकरण केंद्रों व कॉर्नर पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नियमित टीकाकरण की सेवा दी जा रही है। इन केन्द्रों को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। बच्चों और नवजात शिशुओं को देखते हुए गेंद, वाल पेंटिंग्स व अन्य मनोरंजन से संबंधित उपकरण भी यहां उपलब्ध कराए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static