पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे अभिनेता आशीष विद्यार्थी और अमेरिकन सेंटर के डायरेक्टर, जत्थेदार ने किया स्वागत

Wednesday, Mar 09, 2022-04:07 PM (IST)

पटनाः बिहार में पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी और अमेरिकन सेंटर के डायरेक्टर एड्रियन प्रात व मेलिंडा पावेक दर्शन करने पहुंचे। वहीं गुरुद्वारा के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन और गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने उनका स्वागत किया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बॉलीवुड अभिनेता और अमेरिकन सेंट्रल के डायरेक्टर एड्रिअन प्रात व मेलिंडा पावेक को उपहार स्वरूप सरौपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कहा कि गुरुघर में गुरु का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वहीं अमेरिकन सेंट्रल के डायरेक्टर एड्रिअन प्रात व मेलिंडा पावेक भी गुरुघर में गुरु का दर्शन कर खुश नजर आए। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर विलन का रोल करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static