VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका के चक्कर में युवक को गंवानी पड़ी अपनी जान, पुलिस ने कांड में शामिल चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Monday, Aug 26, 2024-04:13 PM (IST)
बक्सर: बक्सर में प्यार के चक्कर में एक युवक को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है। कुछ दिनों पहले नवानगर थाने के परमडीह पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के शव के ऊपर मोटरसाइकिल गिरा हुआ था। शव को देखकर पहली नजर में रोड एक्सीडेंट का मामला लगा। हालांकि पुलिस को शव के गले पर निशान दिखा तो हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी गई। डेड बॉडी के पास से सोने की दुकान की एक रसीद पुलिस को मिली। जब इस आधार पर पुलिस ने जांच की तो युवक की पहचान रोहतास के बड़हरी थाने के रूपी गांव निवासी हरिज्ञान कुमार की निकली....