बक्सर में रेलिंग को तोड़कर पुल से नीचे गिरा अनियंत्रित ट्रक, चालक की मौत; खलासी ने कूद कर बचाई जान

Thursday, Jul 25, 2024-01:17 PM (IST)

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में गुरूवार तड़के में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां काव नदी पुल के समीप एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। इस घटना में चालक की मौत हो गई जबकि वाहन को चला रहा खलासी ट्रक से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक को नीचा गिरता देख लोगों में  अफरा-तफरी मच गई। 

पटना से बक्सर की तरफ जा रहा था ट्रक 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नया भोजपुर पलिस आउट पोस्ट क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी गणेश यादव (48) अहले सुबह तकरीबन तीन बजे ट्रक लेकर पटना से बक्सर की तरफ जा रहा था। इस दौरान पटना-बक्सर नेशनल हाइवे 922 पर ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से 30 फीट नीचे जा गिरा। 

वहीं हादसे की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो सभी घटनास्थल पर जुटे, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे में खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static