हादसाः समस्तीपुर स्टेशन के पास ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी, जांच के आदेश जारी
3/19/2023 10:28:01 AM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम संटिंग के दौरान एक बोगी के पटरी से उतर जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है।
अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष शर्मा ने यहां बताया कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास आज शाम लाइन नम्बर 15 पर ट्रेन सेटिंग की जा रही थी तभी एक डिब्बा पटरी से अचानक उतर गया। उन्होंने बताया कि दुघटर्ना की सूचना मिलते ही सहायता ट्रेन एआरटी टीम द्वारा दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर एआरटी ने काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद बेटपरी कोच को पटरी पर लाया गया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय मनीष शर्मा ने बताया कि घटना उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। साथ ही कहा कि लापरवाही को लेकर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
"घटना मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं"
शर्मा ने बताया कि इस घटना मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गए हैं। बता दें कि एक दिन पहले भागलपुर किऊल रेलखंड में भी एक ट्रेन बेपटरी हो गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023