Bihar Election: दूसरे चरण के लिए कुल 1698 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र

10/18/2020 1:04:35 PM

पटनाः बिहार में दूसरे चरण की 94 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 1698 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक थी। इस चरण के लिए कुल 1698 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में दाखिल पर्चों की स्क्रूटनी जारी है तथा प्रत्याशी 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस चरण में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

संजय सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 71 विधान सभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और अबतक 80 उम्मीदवार अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static