कोचिंग सेंटर से लौट रही छात्रा के साथ बदमाशों ने की छेड़छाड़ व बदसलूकी, एक आरोपी गिरफ्तार
Friday, Sep 13, 2024-01:43 PM (IST)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र में कोचिंग सेंटर से लौट रही एक छात्रा के साथ गुरुवार को कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ और बदसलूकी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
समस्तीपुर (सदर-दो) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विजय कुमार महतो ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह घंटे के भीतर मुख्य आरोपी मो. सितारे को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि बेगमपुर इलाके में गुरुवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे यह छात्रा जब कोचिंग से अपने घर लौट रही थी तभी सितारे ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ किया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
एसडीपीओ ने बताया कि सितारे पूर्व में भी इसी तरह के एक मामले में जेल जा चुका था। वह मथुरापुर थानाक्षेत्र के नागरबस्ती नूनफर गांव के वार्ड नं छह का निवासी है।