भागलपुरः दियारा का आतंक माना जाने वाला 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Saturday, Oct 31, 2020-02:53 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दियारा का आतंक माना जाने वाला अपराधी इनामी निवास यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

नवगछिया की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने शनिवार को यहां बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी निवास यादव के नारायणपुर गांव आने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार की देर रात को इस क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी निवास यादव के विरुद्ध लूट, अपहरण, हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस की दबिश के कारण वह नवगछिया तथा मधेपुरा जिले के दियारा इलाकों में छुपा रहता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और उसकी निशानदेही पर अन्य फरार अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static