बिहार में 1.62 लाख की नेपाली मुद्रा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, SSB ने किया सीमा शुल्क विभाग के हवाले
Tuesday, Mar 11, 2025-11:07 AM (IST)

Nepali Currency Recovered: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के सुपौल जिले के सतना इलाके से 1.62 लाख के नेपाली मुद्रा (Nepali Currency) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
एसएसबी के 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सतना कैंप के पास से एक व्यक्ति नेपाली मुद्रा लेकर जाने वाला है। सूचना के आधार पर जवानों ने सीमा चौकी सतना मेन गेट के पास ड्यूटी बढ़ा दी। इस क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान उनके पास एक लाख बासठ हजार के नेपाली मुद्रा मिली।
सिंह ने बताया कि इसके बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि सुबोध प्रसाद चौरसिया उम्र 61 वर्ष, पिता-बद्री प्रसाद चौरसिया, ग्राम-लाही,जिला-सुनसरी (नेपाल) ने सतना मेन गेट के रास्ते भारत से नेपाल नेपाली मुद्रा लेकर जा रहा था, हिरासत में लिए व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग भीमनगर को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक धीरज सिंह एवं अन्य जवान मौजूद थे।