VIDEO: बिहार के इस गांव में लगता है भूतों का मेला, इतने भूतों को देखकर रह जाएंगे हैरान
Tuesday, Oct 24, 2023-03:35 PM (IST)
आरा: बिहार में अबतक तो आपने कई मेले देखे होंगे। बिहार का सबसे चर्चित सोनपुर मेले की खासियत से भी आप वाकिफ होंगे पर क्या आप जानते है कि बिहार के भोजपुर स्थित इटहना गांव में एक ऐसा मेला लगता है जहां सालों भर हजारों लोग अपने दुख दर्द को भगाने के लिए आते है, तो आइए जरा अब हम आपको इस मेले के दीदार कराते है।