VIDEO: महंगी बाइक चोरी कर चेचिस नंबर बदलने का चल रहा था खेल, शमशाद- नौशाद और गुड्डू के कारनामे सुन कर रह जाएंगे हैरान
Saturday, May 24, 2025-04:10 PM (IST)
रोहतास: रोहतास में बाइक चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गया था। चोरी हुए बाइक को खपाने के लिए ये शातिर गिरोह तरह तरह के तरीके अपनाता था। रोहतास पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। बिक्रमगंज थाने के मोरौना गांव में चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की जाती थी। शातिर गिरोह बाइक की चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर में हेराफेरी कर उसे ऊंचे दाम पर बेच देते थे। पुलिस ने बाइक को ठिकाने लगाने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन बाइक, भारी मात्रा में बाइक पार्ट्स और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.....