Patna Road Accident: पटना में शराब लदी बेलगाम कार ने बारातियों को रौंदा, 5 गंभीर रूप से घायल

Friday, Mar 07, 2025-02:07 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां शराब लदी कार (Car) ने बारातियों की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को तत्काल एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार 
जानकारी के अनुसार, हादसा देर पटना एम्स गोलंबर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों की गाड़ी में टक्कर मारी, जिससे पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने कार का पीछा करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
वहीं पुलिस ने कार से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है। मौके पर मौजूद बाराती धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कार में दो अलग-अलग नंबर प्लेट थी, जिनमें एक बिहार और दूसरी झारखंड की थी। गिरफ्तार किए गए कार चालक की पहचान आरा जिले के मूल निवासी और फिलहाल पटना के टी-प्वाइंट दानापुर के निवासी निखिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static