मुंगेर-भागलपुर NH-80 के लिए 971 करोड़ रुपए मंजूर, 3 माह में शुरू होगा निर्माण

9/10/2020 5:45:13 PM

नई दिल्ली/पटनाः सरकार ने बिहार में 971 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को गुरुवार को मंजूरी दे दी। यह राष्ट्रीय राजमार्ग- 80 पर 120 किलोमीटर लंबी परियोजना है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने 120 किलोमीटर लंबी मुंगेर-भागलपुर-त्रिपेटी-कहलगांव खंड पर कंक्रीट सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रालय ने कहा कि मुंगेर-भागलपुर दो लेन की परियोजना होगी। बीच-बीच में कुछ खंडों पर यह चार लेन की भी होगी।

बयान में कहा गया है कि राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क पर अगले तीन महीने में काम शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल 20 करोड़ रुपए भी जारी किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static