पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, विशेष अभियान में छह कुख्यात समेत 94 अपराधी गिरफ्तार

Monday, Apr 26, 2021-06:16 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिला पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत छह कुख्यात समेत 94 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में 94 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों मे हत्या एवं डकैती कांड मे शामिल छह कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक देशी पिस्तौल, कारतूस, एक सौ तीन लीटर देशी एवं विदेशी शराब एवं छह रिमोट कन्ट्रोल यूनिट समेत अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static