बिहार में फिर डराने लगे Corona के मामले, 91 नए मामले आए सामने, केवल राजधानी में 82 केस

Thursday, Jun 23, 2022-05:53 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं जबकि 82 केस केवल राजधानी पटना में ही मिले हैं। वहीं एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूलने लग गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 91 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पटना में 82 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अन्य मरीज दूसरे जिलों के हैं। पटना में अभी 298 एक्टिव मरीज हैं।वहीं संक्रमितों की संख्या भागलपुर में भी बढ़ने लगी है। पटना के बाद भागलपुर में ही अधिक मरीज मिल रहे हैं।

बता दें कि पटना में 4 महीने और 17 दिन बाद सबसे ज्यादा नए संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं बीते 24 घंटे में ही यहां कोरोना का ग्राफ बढ़कर दोगुना हो गया है। मंगलवार को यहां इससे आधे संक्रमित ही मिले थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static