Patna News: पूर्व विधायक की गाड़ी की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

Tuesday, Sep 12, 2023-01:01 PM (IST)

पटनाः बिहार के पटना में पूर्व विधायक की गाड़ी ने 9 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। बच्ची की मौत के बाद भड़के लोगों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने पीछा कर पूर्व विधायक की गाड़ी को पकड़ा लिया और कोतवाली पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व विधायक अनिल कुमार की गाड़ी को जब्त कर लिया। 

जानकारी के अनुसार, घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया चक्र पथ की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व विधायक अनिल कुमार की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक के पीछे बैठी एक महिला और बच्ची नीचे गिर गए, जिसके बाद स्कॉर्पियो ने एक बच्ची को रौंद दिया। घटना में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। 

पूर्व विधायक ने क्या कहा?
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने दौड़ाकर विधायक की गाड़ी को रोक लिया और जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को भगा लिया था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पूर्व विधायक की गाड़ी को जब्त कर लिया और यातायात थाने भेज दिया। उधर, पूर्व विधायक अनिल कुमार का कहना है कि उनकी गाड़ी से बच्ची को टक्कर नहीं लगी बल्कि एक दूसरी बाइक ने उनको टक्कर मारी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static