दरभंगाः चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे BSF जवानों की पलटी बस, 10 लोग घायल

Thursday, Nov 05, 2020-04:35 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुर/दरभंगाः बिहार में दरभंगा-मुजफ्फरपुर जिले की सीमा पर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बीएसएफ के 9 जवान सहित 10 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सिंहवाड़ा-बर्री कोठी पथ पर बुधकारा गांव के निकट बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में बीएसएफ के 9 जवान और बस का चालक घायल हो गया। सभी घायलों को सिंहवाड़ा स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां 3 जवान और चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं बीएसएफ के कंपनी कमांडर विजय बहादुर ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए जवान जिले के सिंहवाड़ा आ रहे थे। अधिक भीड़ होने के कारण बस निर्धारित स्थान से आगे बढ़ गई, जिसके बाद उसे पीछे करना पड़ा। बस को पीछे करते समय चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन गड्ढे में पलट गया। इस बीच प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि सभी जवानों की हालत स्थिर है। उपचार किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static