बिहार में सामने आए कोरोना के 824 नए मामले, 2 मरीजों की मौत
2/2/2022 9:19:59 AM

पटनाः बिहार में मंगलवार को कोरोना के 824 नए मामले सामने आए और 2 मरीजों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नालंदा एवं पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना के एक-एक मरीज की मौत हो गई। विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान बेगूसराय में सबसे अधिक 111, पटना में 108 एवं पूर्णिया में 60 मामले सामने आए।
बता दें कि वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4723 है। पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना को लेकर 150101 सैम्पल का परीक्षण किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
