बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 82 कोरोना पॉजिटिव, 2 लोगों ने गंवाई जान

7/21/2021 8:57:28 AM

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 19 जुलाई की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बिहार के 25 जिलों में 82 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि 13 जिले में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस दौरान पटना और सहरसा जिले में सबसे अधिक 12-12 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।वहीं पूर्वी चंपारण में आठ, खगड़िया और रोहतास में 5-5 तथा अरवल और जमुई में चार-चार पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 40 हजार 695 लोगों की कोरोना जांच की गई। राज्य में 126 संक्रमितों ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीत ली और राज्य में पॉजिटिव के स्वस्थ होने की दर 98.58 प्रतिशत है। इस तरह राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम होती हुई 633 रह गई है। इस दौरान दो संक्रमितों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static