सीतामढ़ीः 8 साल का बच्चा मां की शिकायत लेकर पहुंचा थाने, बोला- मां खाना मांगने पर करती है पिटाई

Friday, Sep 16, 2022-04:25 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक मासूम 8 साल का बच्चा अपनी मां की शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंच गया। बच्चे की शिकायत को सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मामला सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के चंद्रिका मार्केट गली का है। बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता है। वह अपनी मां की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। इसके बाद पुलिस और वहां मौजूद अन्य लोग हैरान रह गए। बच्चे ने रो-रोकर पुलिसवालों को अपनी पिटाई की दास्तान सुनाई। बच्चे का नाम शिवम कुमार है। उसने रोते हुए थानाध्यक्ष को बताया कि मां खाना मांगने पर मारती है। मां ना तो खाना बनाती है और कुछ खाते भी है तो छीनकर फेंक देती है और पिटाई करती है। बच्चे ने अपनी मां का नाम सोनी देवी बताया है।

वहीं मासूम की बात सुनकर थानाध्यक्ष ने पहले बच्चे को खाना खिलाया। साथ ही बच्चे से काफी देर तक बात करने के बाद उसके घर का पता पूछा। इसके बाद बच्चे को घरवालों को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static