दोस्तों के साथ नदी के किनारे खड़ी नाव पर चढ़ रहा था 8 साल का बच्चा, तभी फिसल गया पैर...फिर जो हुआ जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
Saturday, Sep 06, 2025-04:46 PM (IST)

Supaul News: बिहार में नदी थाना क्षेत्र के घोघरडीहा गांव के समीप आज शनिवार को कोसी नदी में डूब जाने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घोघरडीहा पंचायत के वार्ड संख्या-15 में रहने वाले संजीत मुखिया का 8 बर्षीय बेटा आशीष कुमार कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला और नदी के किनारे लगी खड़ी नाव पर चढ़ने का प्रयास करने लगा।
वहीं, इस प्रयास के दौरान आशीष फिसल कर नदी में गिर गया। उसके साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ कर आए। जब तक बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।