यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार से चलने वाली 8 ट्रेनें 28 दिसंबर तक रहेगी कैंसिल तो कई गाड़ियों के रूट में बदलाव

12/20/2022 11:30:09 AM

पटनाः पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में सगौली मझौलिया रेलखंड के दोहरीकरण का काम चलने के कारण बिहार से चलने वाली 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं 19 से 28 दिसंबर तक कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया हैं तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया हैं। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है।

दरअसल, 19 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द तो कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 30 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 

जानिए किन ट्रेनों को किया गया हैं कैंसिल

  • रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल गाड़ी सं.105209ः यह ट्रेन 23 से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल  गाड़ी सं. 05210ः यह ट्रेन 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल गाड़ी सं. 05257ः यह ट्रेन 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी सं 05258ः यह ट्रेन  22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल गाड़ी सं. 05259ः यह ट्रेन 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी सं. 05260ः यह ट्रेन 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • मुजफ्फरपुर रक्सौल पैसेंजर स्पेशल गाड़ी सं. 05261ः यह ट्रेन 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी। 


इन ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन

  • 23 दिसंबर को 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर से चलेगी।
  • 26 दिसंबर को 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर से चलेगी।
  • 21 दिसंबर को 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से चलेगी।
  • 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सिकटा नरकटियागंज से चलेगी।
  • 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 13021 हावड़ा-रक्सौल मिचिता एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल से चलेगी।
  • 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रक्सोल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से चलेगी।
  • 25 दिसंबर और 27 दिसंबर को 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से चलेगी।
  • 23 दिसंबर और 25 दिसंबर को 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल से चलेगी।
  • 26 दिसंबर को 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्स वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर से चलेगी।
  • 23 दिसंबर को 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्स. वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर से चलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static