ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए 75 मोबाईल फोन बरामद, पुलिस ने वास्तविक धारकों को किए सुपुर्द

Monday, Aug 18, 2025-03:46 PM (IST)

Operation Muskaan in Bihar: बिहार पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान नाम के इस अभियान के तहत पुलिस खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को खोजकर इसके वास्तविक मालिक तक पहुंचा कर उनकी मुस्कान लौटा रही है। 

 वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय पटना के दिशा निर्देश के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पश्चिमी क्षेत्र के थाना अन्तर्गत मोबाईल खोने एवं गिरने से संबंधित दर्ज सनहा के आलोक में तकनीकी अनुसंधान कर मोबाईल की बरामदगी की जा रही है।

कुल-75 मोबाईल फोन बरामद कर वास्तविक धारकों को लौटाए

इसी संदर्भ में ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत पश्चिमी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में गुम हुए कुल-75 मोबाईल फोन बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को मोबाईल फोन देकर उनके चेहरे का मुस्कान लौटाया। बरामद सभी मोबाईल की अनुमानित कीमत तकनीकी टीम द्वारा 1500000/- (पन्द्रह लाख रुपये) आंकलित की गयी है। बता दें कि दानापुर में 20, फुलवारी शरीफ से 44 तथा पालीगंज से 11 मोबाईल पुलिस ने बरामद किए है।

इस अभियान की सफलता को देखते पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इसे लेकर खासतौर से निर्देश जारी किया है। सभी जिलों को खासतौर से मोबाइल चोरी या गुम हुए मामलों की संजीदा से निपटने के लिए कहा गया है। ताकि लोगों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटाई जा सके। इस अभियान की समेकित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में तलब की जाती है, ताकि पता चल सके कि किस जिले की प्रगति क्या है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static