बिहार में कोरोना का विकराल रूप...24 घंटों में मिले 6133 पॉजिटिव केस, पटना में सबसे अधिक 2105
Friday, Apr 16, 2021-09:33 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण अब विकराल रूप धारण करता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 6133 नए पॉजिटिव मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29078 हो गई वहीं पटना जिले में इस साल के एक दिन के सबसे अधिक 2105 संक्रमितों की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 14 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक लाख एक हजार 236 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें इस वर्ष एक दिन के सर्वाधिक 6133 नए मामले सामने आए हैं। इससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29078 हो गई है। पटना जिले में संक्रमण भयावह रूप धारण कर चुका है। पिछले चौबीस घंटे में 2105 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है।
पटना के अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज बनी हुई है। भागलपुर जिले में 601, गया में 431 और मुजफ्फरपुर में 265 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए हैं। वहीं, इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 24 संक्रमितों की मौत से राज्य में अब तक संक्रमण से जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1675 हो गई है।