दरभंगा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, 1 हजार लीटर नेपाली शराब के साथ 6 शराब तस्कर गिरफ्तार
Saturday, Jun 26, 2021-07:34 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले की सदर थाना पुलिस ने मद्य निषेध टीम के साथ छापामारी कर करीब एक हजार लीटर नेपाली शराब के साथ छह शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने यहां बताया कि सुबह सूचना के आधार पर आज सुबह जिले के सदर थाना क्षेत्र के छपकी-गढि़या सड़क पर छाापेमारी कर मधुबनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले के छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 4 चार पहिया वाहनों एवं एक स्कूटी से 960 बोतल नेपाल निर्मित शराब तथा 21 हजार 800 रूपया नगद बरामद किया गया है।
बाबूराम ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में कृष्णा कुमार यादव, अजय कुमार कामत उर्फ भोला, रौशन कुमार गुप्ता, विक्की कुमार चौधरी विनोद कुमार यादव एवं शत्रुधन यादव शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।