Bihar Crime: लूट की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार, इस बड़ी कंपनी की कर रहे थे रेकी
Tuesday, Aug 27, 2024-10:48 AM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में फ्लिपकार्ट कंपनी की रेकी कर लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि मेथवलिया गांव स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी को लूटने की योजना बना कर कुछ अपराधी रेकी कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक-सह- थाना प्रभारी ईशा गुप्ता के नेतृत्व में उक्त स्थान पर पहुंच कर गड़खा थाना क्षेत्र के कसिना गांव निवासी राजन कुमार राय, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोहल्ला निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी पिस्तौल, 7.56 एम एम का 04 कारतूस, 01 देशी कट्टा, 3.15 का 01 कारतूस, 02 चाकू, 05 मोबाइल फोन और 01 आल्टो कार बरामद किया गया है।