Bihar News: जमुई में 55 वर्षीय महिला से यौन उत्पीड़न, एक व्यक्ति हिरासत में,  2 की तलाश जारी

Sunday, Nov 24, 2024-11:57 AM (IST)

जमुई: बिहार के जमुई जिले में 55 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के लिए पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

जमुई अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संतोष सुमन ने बताया, ‘‘घटना शुक्रवार को जमुई के मलईपुर इलाके में हुई। पीड़िता ने  मलईपुर  थाने में शुक्रवार को यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को इलाज और चिकित्सा जांच के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।” उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है।''

एसडीपीओ ने पीड़िता के साथ मारपीट किये जाने के सवाल पर बताया, ‘‘हम पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static