सारण में विशेष अभियान के दौरान 55 अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा समेत अन्य सामान बरामद

Monday, Apr 25, 2022-11:27 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिला पुलिस ने विशेष अभियान में 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई के तहत शनिवार को विशेष अभियान चलाकर कुल 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से देशी कट्टा, कुछ कारतूस, दो तलवार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा 565 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मांझी थानान्तर्गत हत्या के कांड में संलिप्त अपराधकर्मी अम्बुज कुमार सिंह उर्फ बादल सिंह एवं रानी कुमारी को चेफुल गांव से गिरफ्तार किया गया। पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 28 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static