Bihar News: मां से 50 रुपए नहीं मिले तो 17 साल की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

Sunday, Jun 11, 2023-02:55 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में 17 साल की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मामला गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव का है। मृतका की पहचान स्वर्गीय जय कुमार मिश्र की बेटी तनु कुमारी(17) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तनु ने अपनी मां से टीवी बनाने के बदले में 50 रुपए मांगे थे, जिसे लेकर उसकी बड़ी बहन से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वो छत पर चली गई। जब थोड़ी देर बाद तनु की मां छत पर आई तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया।  

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि तनु इंटर की छात्रा थी। मां से पैसे नहीं मिलने पर वो बड़ी बहन से नाराज थी। घटना के बाद मृत छात्रा के घर में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static