मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसाः फैक्टरी में बॉयलर फटने से अब तक 7 लोगों की मौत, कई इमारतों की छतें धराशाई

Sunday, Dec 26, 2021-04:04 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां बेला औधोगिक क्षेत्र में नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक सात मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस जोरदार धमाके से इलाके में मची अफरातफरी मच गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ फैक्टरी का बॉयलर फट गया और वहां काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए। इस घटना में फैक्टरी ढह गई और आसपास की भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बेला औद्योगिक इलाके के निवासी सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके की आवाज से सहम गए जब विस्फोट के कारण फैक्टरी ढह गई और आसपास की कई इमारतों की छतें धराशाई हो गईं।

PunjabKesari

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया। वहीं, इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static