बिहार में कोरोना की चपेट में आने से 5 लोगों ने तोड़ा दम, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 68

7/1/2020 4:35:25 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में आने से 5 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 68 तक पहुंच चुका है।

जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 68 तक पहुंच चुका है। वहीं मरने वालों में सर्वाधिक 7 लोग राजधानी पटना के है। साथ ही दरभंगा और सारण जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त बेगूसराय, रोहतास और नालंदा 4-4 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
 

वहीं गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है। बता दें कि अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static