Bihar News: भारी मात्रा में शराब के साथ 5 कारोबारी गिरफ्तार, 17 हजार की नकदी एवं 5 मोटरसाइकिल बरामद

Sunday, Aug 11, 2024-04:37 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि धनगड़हा गांव निवासी राजू महतो अवैध विदेशी शराब का कारोबार करने के साथ ही छोटे कारोबारियों को शराब उपलब्ध कराता है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने राजू महतो के घर पर छापामारी कर 218.16 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही धोबवल गांव निवासी मन्नू कुमार, कामता गांव निवासी कुणाल कुमार, धनगड़हा गांव निवासी राजू महतो और वीरेश कुमार ओझा तथा जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना गांव निवासी गोलू कुमार को 17,100 रूपया, 05 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static