IPS Transfer In Bihar: नए साल में भी नहीं थमा अफसरों के तबादले का दौर, बिहार सरकार ने 5 IPS का किया ट्रांसफर | Bihar IPS Transfer Report
Thursday, Jan 09, 2025-09:38 AM (IST)
पटना: नए साल में भी बिहार में आईपीएस अफसरों के तबादला का दौर जारी है। बिहार गृह विभाग ने 2025 के दूसरे सप्ताह में बिहार कैडर के 6 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों का ट्रांसफर किया है। गृह विभाग द्वारा बीते बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जमुई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंद्र प्रकाश को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17, बोधगया का समादेष्टा बनाया गया है।
इसी तरह कटिहार के रेल एसपी संजय भारती को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) वहीं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-7, कटिहार के समादेष्टा हरि शंकर कुमार को कटिहार के रेल एसपी के पद पर पदस्थापन किया गया है। इसके साथ ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) नीरज कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी और विशेष कार्यबल (अभियान), पटना के एसपी प्रमोद कुमार यादव को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना का समादेष्टा बनाया गया है। इसके अलावा यादव को विशेष कार्यबल (अभियान), पटना के एसपी पद की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है। हालांकि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3, बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन को इसी पद पर यथावत रखा गया है।
बता दें कि साल 2024 खत्म होने से पहले ही यानी 28 दिसंबर को भी आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इस दिन 62 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इन 62 आईपीएस अधिकारियों को अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया था।