आपराधिक गिरोह के कुख्यात शशि राय समेत 5 गिरफ्तार, कार्बाइन व अन्य सामान बरामद

Friday, Sep 04, 2020-05:09 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अंतर प्रांतीय आपराधिक गिरोह के कुख्यात सरगना शशि राय समेत पांच अपराधियों को कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विकाश बर्मन ने शुक्रवार को बताया कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) टीम का गठन किया गया। टीम ने जिले के मुफस्सिल एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुख्यात अपराधी शशि राय,पवन कुमार, गोविंद कुमार, मो.सद्दाम और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

विकाश बर्मन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, पांच देशी पिस्तौल, 12 कारतूस एवं लूट का एक वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की हत्या, लूट एवं रंगदारी समेत कई आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static