भागलपुर में ट्रक पर लदी 496 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पुलिस को देखते ही फरार हुए तस्कर

Friday, Jul 23, 2021-05:02 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने 496 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।

भागलपुर के उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार की देर रात सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से शराब की खेप भागलपुर की ओर लाई जा रही है। इसी आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नवगछिया-भागलपुर मार्ग पर वाहन तालाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक ट्रक को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही ट्रक पर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए।

सहाय ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान भूसा के ढेर में छिपाकर रखी गई 496 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। इस सिलसिले में पुलिस ने मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static